लखनऊ । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।ऑक्सीजन का स्तर गिरने से महंत को रविवार शाम लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके करीबी शिष्य कमल नयन दास ने कहा कि महंत ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी, फिर फैजाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता, लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
मेदांता अस्पताल, लखनऊ के निदेशक, ने कहा, महंत को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और यूरोलॉजी विभाग और क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।उन्हें पेशाब और सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जो महत्वपूर्ण अंगों में संक्रमण होने की ओर इशारा करता है।हम और परीक्षण करेंगे. वह वर्तमान में स्थिर है।
आज लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर @ShriRamTeerth के अध्यक्ष, पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2021
प्रभु श्री राम से पूज्य महंत जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/BR6TnU8GAt
83 वर्षीय महंत ने पिछले साल सितंबर में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनके फेफड़ों में रक्त के थक्कों के बाद कई महीनों तक मेदांता अस्पताल में उनका इलाज किया गया था।बाद में वह अपने मठ, मनीराम छावनी में लौट आए।वह अपने मठ तक ही सीमित रहे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए और न ही अपने शिष्यों से मिले।