Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमरदह : डी.एम. ने किया औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश

मरदह : डी.एम. ने किया औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज खण्ड  विकास कार्यालय  मरदह का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने  स्वच्छ भारत मिशन एंव मनरेगा सेल के तहत होने वाले कार्याे की जानकारी ली तथा कार्याे को गुणवत्तापूर्ण कराने का  निर्देश दिया। कहा  कि इसमे किसी प्रकार की शिकायत नही प्राप्त होनी चाहिए । उन्होने कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश देते हुए कहा कि इसमे  किसी प्रकार का गलत भुगतान न हो।  इस दौरान  उन्होने कार्यालय मे उपस्थिति पंजिका रजिस्टर को चेक किया तथा  कार्यालय के अधिकारियो को  निर्देश दिया कि  कार्यालय मे रोजाना  10 से 12 बजे बैठकर जनता दर्शन की समस्यो के मामलो का निस्तारण करने के उपरान्त ही निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण का कार्य सम्पादित करेगे । जिलाधिकारी ने ओ 0डी0 एफ प्लस के तहत होने वाले कार्यो की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण  निर्माण का निर्देश दिया। गुणवत्ता की जांच हेतु सम्बनिधत इंजीनियर उत्तरदायी होगे ।  इस दौरान जिलाधिकारी ने दैनिक सुनवाई रजिस्टर , मनरेगा स्टाफ रजिस्टर, ग्रांट रजिस्टर, मूवमेन्ट रजिस्टर को चेक किया।  जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी योजना में गलत भुगतान होने पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular