लावारिस हालत में लावारिस के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय व इनके टीम ने किया था अंतिम संस्कार
सिर कटे शव मिलने के बाद पुलिस की बड़ी कामयाबी
गाज़ीपुर । 18 अगस्त को थाना मरदह थाना क्षेत्रार्न्तगत ग्राम भोजापुर में एक युवती का गला काटकर शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी थी। उक्त शव पुलिस के लिए चुनौती बन गा था। उक्त दिवस सूचना पर मरदह पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । ग्राम प्रधान की तहरीर पर थाना मरदह पर मु0अ0स0189/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही थी पुलिस अधीक्षक डॉ.ओम प्रकाश सिंह द्वारा घटना के सन्दर्भ में निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में स्वाट टीम व थाना मरदह पुलिस द्वारा आज बुद्ववार 25अगस्त को घटना में शामिल 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को हैदरगंज चट्टी से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षो से मैं जनपद बलिया में रह रहा था इस दौरान मेरा संपर्क अभियुक्ता उषा देवी से हुआ तथा लाकडाउन के दौरान मैं अभियुक्ता के घर पर ही रह रहा था । अभियुक्ता के गाँव की ही एक महिला जिसका नाम मिन्ता (मृतका) है उसके द्वारा मेरे एवं अभियुक्ता उषा के संबंधो को लेकर गाँव में अनाप शनाप प्रचार किया गया तथा उसने अभियुक्ता के पति को भी बता दिया था, जिसका बदला लेने के लिए मेरे द्वारा मृतका को अपने विश्वास में लेकर संपर्क में आया । साजिश के तहत 17अगस्त को अभियुक्ता तथा मृतका को दवा दिलाने के बहाने लेकर चला । अभियुक्ता द्वारा मृतका को जान से मारने हेतु कहा गया और वापस चली गई । जिसपर मेरे द्वारा मृतका को लेकर अपने गाँव भोजापुर लाकर एक सूनसान स्थान पर ले गया वहा बैठकर काफी देर बाते की और मौका मिलते ही अपने हाथ से गर्दन दबाकर नाली में गिराकर हसुआ से गला काट दिया ।शव को छिपाने के लिए उस स्थान से ले जाकर जंगल में फेक दिया तथा दुबारा आकर उसका कटा हुआ सिर तथा चप्पल ले जाकर जंगल में फेंक दिया । गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का विवरण1. रामकिशुन यादव उर्फ चाकू उर्फ सजय यादव पुत्र रामसुख यादव निवासी ग्राम लहुरापुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर।2. उषा पत्नी सूबेदार बिंद निवासी ग्राम घघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उ0प्र0। गिरफ्तार अभियुक्त रामकिशुन यादव का अपराधिक इतिहास 1. मु0अ0स0 204/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कासिमाबाद गाजीपुर ।2. मु0अ0स0 94/19 धारा 411/413/414/419/420 भा0द0वि0 थाना दुल्लहपुर गाजीपुर।3. मु0अ0स0 95/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ।4. मु0अ0स0 108/19 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना मरदह गाजीपुर ।5. मु0अ0स0 109/19 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना मरदह गाजीपुर । गिरफ्तार करने वाली टीम1. निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह गाजीपुर ।2. निरीक्षक विनीत कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।3. उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य थाना मरदह गाजीपुर ।4. हे0का0 रामभवन यादव , हे0का0 रामप्रताप सिंह , हे0का0 प्रेम शंकर ,का0 विकास श्रीवास्तव , का0 आशुतोष सिंह ,का0 प्रमोद कुमार, का0चा0 ओमप्रकाश स्वाट टीम गाजीपुर ।5. हे0का0 लल्लू प्रसाद , का0 कुलदीप बिंद ,का0 राजेश तिवारी ,का0 संदीप पाण्डेय, म0का0 पुष्पा कुमारी थाना मरदह गाजीपुर ।