गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 124266 मतों से विजयी हो गये हैं। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के पारसनाथ राय को लगभग सवा लाख वोटों से पराजित कर दिया है। मतगणना समाप्ति के बाद सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी को 537784 मत मिले, भाजपा के प्रत्याशी पारसनाथ राय को 413518 मत मिले। बसपा के उमेश कुमार सिंह को 164601 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अजय को 5068 मत, आदित्य श्रीवास्तव को 3312, धनंजय कुमार तिवारी को 1959 मत, रामप्रवेश को 2830, नुसरत अंसारी को 4567 मत, सत्यदेव यादव को 3163 मत, ज्ञानचंद बिंद को 3187 मत मिले। नोटा पर 8949 लोगों ने बटन दबाया। कुल 1148869 मतों की गणना हुई।
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफजाल अंसारी डीएम से प्रमाण पत्र लेने के बाद मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि देश की गोदी मीडिया ने 72 घंटों से जो जनता को गुमराह कर रहे थे, कितने लोगों की धड़कने बढ़ा दी और साजिश में आकर इस बात का प्रयास किया कि जिस पार्टी को जनता ने खारिज कर दिया है जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाती है और जिसने 400 पार का नारा दिया था, गाजीपुर की जीत अकेले कोई मायने नही रखती है जिस समाजवादी पार्टी को गोदी मीडिया ने दस सीट भी नही दिया था आज वह अपने दम पर देश की तीसरी बड़ी पार्टी है। उन्होने कहा कि जनता ने सभी प्रश्नों का जवाब दे दिया है। पहली बार बिना मुख्तार अंसारी के, और बिना बसपा के गठबंधन पर और बिना विकास कार्य के सवाल पर जनता ने हमारी जीत पर यह मुहर लगायी है। भाजपा ने हमको हराने के लिए एड़ी से चोटी तक को जोर लगा दिया। पीएम मोदी ने जनसभा की, अमित शाह ने रोड शो किया, उत्तराखंड के मुख्यमत्री धामी ने पर्चा दाखिला कराया, एमपी के सीएम मोहन यादव जंगीपुर में प्रचार कर गये। सीएम योगी बुलडोजर लेकर टहलते रह गये लेकिन गाजीपुर की जनता ने डबल इंजन की सरकार को नकार दिया। अफजाल अंसारी ने कहा उत्तर प्रदेश अहंकारी भाजपा नेताओं को मिट्टी में मिला दिया, आधी से भी कम सीटें कर दी। गाजीपुर की जनता जुल्म और अत्याचार को बर्दाश्त नही करती। अगला निशाना अब उत्तर प्रदेश की कुर्सी है। इस चुनाव में हमने अपना ही रिकार्ड खुद तोड़ा है। फर्जी मुकदमे पर फंसाकर हमको जेल भेजा था जिसका जवाब जनता ने दिया है। जुल्मों को गाजीपुर की जनता बर्दाश्त नही करेगी।