गाजीपुर: उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम में अंडर 16 श्रेणी का दूसरा अंतर जनपद ट्रायल मैच गाजीपुर तथा बलिया के बीच खेला गया | मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह मुख्य चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, वरिष्ठ अंपायर ए०पी० भानू एवं शिशिर मेहरोत्रा ने पिच का मुयायना किया एवं अनुशासन में खेलते अपना बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया | आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे था | टॉस प्रातः 07:30 बजे कराकर ठीक 08:00 बजे मैच शुरू किया गया | मऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कारण वर्मा के 63 रनों के बदौलत 9 विकेट पर 210 रन पर बनायी |
जवाब में आज़मगढ़ की टीम मैच 35वें ओवर में अनिल यादव के 50 तथा सौरभ यादव के 40 रनों के बावजूद 170 रन पर सिमट कर रह गई | आज का मैच मऊ ने 40 रनों से जीत लिया ।
सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, वरिष्ठ अंपायर ए०पी० भानू एवं शिशिर मेहरोत्रा सहित स्कोरर अनूप शर्मा मैदान पर उपस्थित थे |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि इस क्रम में कल का मैच बलिया तथा आजमगढ़़ के बीच खेला जायेगा | उन्होंने सभी खिलाडियों से अपील किया कि निर्धारित समय प्रातः 07:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, बरुन कुमार अग्रवाल, वैभव सिंह, मो० आरिफ, रंजन सिंह, क्यूरेटर संजय यादव, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, राहुल यादव, अभिषेक, शिवम् यादव, अयन, राहुल प्रजापति, दीपक, विवेक गुप्ता, पवन, सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे |