गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ चौहान ने पार्टी द्वारा लगातार दरकिनार किये जाने से क्षुब्ध होकर इस्तीफा बम फोड़ दिया है। हालांकि श्री चौहान पार्टी में बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का निर्णय ले लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ह्वाटस अप पर भेजे त्याग पत्र में अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा है कि मैंने आजीवन भाजपा का निष्ठापूर्वक सेवा किया है। मैं पूर्व जिलाध्यक्ष और भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का संरक्षक पद एवं रेलवे बोर्ड का सलाहकार सदस्य पद पर कार्य कर चुका हूं। वर्तमान समय में सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा, विधानसभा प्रभारी सकलड़ीहा, संयोजक पंचायत चुनाव गाजीपुर एवं सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के पद पर कार्य कर रहा हूं। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय से काफी क्षुब्ध हूं। हमारे समर्थक व कार्यकर्ता हमें राज्यसभा एवं विधानसभा देखना चाहते थें। लेकिन हाईकमान ने मेरे ईमानदारी और निष्ठा से कार्य को दरकिनार कर दिया। अत: मैं सभी पदो से इस्तीफा दे रहा हूं और भाजपा के सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रहा हूं। इसी मोह माया के चक्कर मे फसकर चौहान ने इस्तीफा भेजा है एक टेलीफोन वार्ता में पूछने पर कि आपके साथ कितने लोग इस्तीफा दे रहे है? तो उन्होंने बताया कि यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है और हमने किसी को इस्तीफा देने के लिए न कहा है और न ही प्रेरित ही किया है।
माया ने दिलवाया प्रभुनाथ से इस्तीफा
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES