शारदा नारायन अस्पताल मऊ ने चिकित्सा क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ चिकित्सको को किया सम्मानित ।
आईएमए ग़ाज़ीपुर एवं शारदा नारायन हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वाधान में नगर स्तिथ प्लाजा में एक चिकित्सीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चिकित्सा संगोष्ठी में आधुनिक इलाज एवं उसकी तकनीक के बारे में विमर्श किया गया। कार्यक्रम में शारदा नारायन अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह द्वारा आईएमए सचिव और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जे० एस राय , डॉ ऐ ० के मिश्रा एवं भूतपूर्व मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ उमेश यादव को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आगे उन्होंने जनपद मऊ के पहले कैथलैब के बारे में बताया।
आईवीएफ विशेष्ज्ञ डॉ एकीका सिंह ने वरिष्ठ स्त्री रोग विशेष्ज्ञ डॉ अनुपमा सिंह एवं डॉ रजनी राय को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किये गए बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया। डॉ एकीका सिंह ने वीडियो के माध्यम से आईवीएफ के बारे में बताया और आईवीएफ के बारे में लोगो में जो भ्रांतिया है उसके बारे में भी चर्चा की और निःसंतानता के बारे में बात की । अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया। हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ने आधुनिक घुटना अवं कुल्हा प्रत्यारोपण के बारे में बताया। न्यूरो सर्जन डॉ रुपेश के सिंह ने वीडियो के माध्यम से नयी तकनीक द्वारा होने वाले दिमाग के ऑपरेशन को वीडियो के माध्यम से दिखाया। बाल रोग विशेष्ज्ञ डॉ रेहान ने भी अपने विचार साझा किया। इस मौके पर उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह , डॉ एस एल वर्मा ,डॉ लालजी , डॉ पल्लवी ,डॉ आभा राय ,डॉ जे पी राय ,डॉ एस पाल, डॉ प्रीति पाल आदि चिकित्सक लोग उपस्थित रहे।