गाजीपुर। रविवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में ब्राह्मण जनसेवा मंच की बैठक की गई । जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
1 . ब्राह्मण जनसेवा मंच मुहम्मदाबाद ब्लॉक का विस्तार ।
2 .आगामी नवंबर माह में मंच के स्थापना दिवस कार्ययोजना पर चर्चा ।
3 . देवरिया में ब्राह्मण परिवार के साथ निर्मम नरसंहार पर मृत सभी ब्राह्मण परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि ।
4 . ब्राह्मण जनसेवा मंच मुहम्मदाबाद ब्लॉक में श्री गोविंद मालवीय जो को संरक्षक नियुक्त किया गया ।
5 . राहुल ओझा को पृथ्वी विभाग विज्ञान मंत्रालय में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ इसलिए उनके पिता राजीव ओझा को सम्मानित किया गया । सभा की अध्यक्षता श्री भैरव नाथ पांडेय व संचालन श्री अतुल तिवारी ब्लाक मोहम्दाबाद संयोजक ब्राह्मण जनसेवा मंच ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संस्थापक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी , जय नारायण उपाध्याय , विन्ध्येश्वरी उपाध्याय , बालमुकुंद तिवारी , बृज नारायण पाठक , कामेश्वर तिवारी , शिवम उपाध्याय , लक्ष्मी निधि पांडे , दीपक उपाध्याय ,आनंद उपाध्याय , वीरेन्द्र पांडेय, दीपक तिवारी ,अनिल तिवारी ,संजय चौबे , शशांक पांडेय,शीर्ष दीप ,अजय दुबे , पप्पू पाण्डेय ,पवन पांडेय ,राज नारायण तिवारी , राम उक्षाह पांडेय ,मुनींद्र मिश्र, राजीव मिश्रा,रोहित पाण्डेय, सतेंद्र तिवारी , मनोज दुबे ,शीर्ष दीप, प्रणव मिश्रा , विजय मिश्रा, राजनरायन तिवारी,अरविंद पाण्डेय,वीरेंद्र नाथ पाण्डेय,राजू उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।