लखनऊ : आज दिनांक 4 जून, 2023 दिन रविवार को राष्ट्रवादी अधिवक्ता परिषद के प्रदेश समिति की वर्चुअल बैठक परिषद के प्रदेश प्रभारी मा0 रमेश मिश्र जी एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पंन हुई।
इस बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 आर0 बी0 सिंह जी तथा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मा0 विनोद कुमार उपाध्याय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में अधिवक्ता परिषद के विभिन्न पदाधिकारीगण श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जी एडवोकेट बुलंदशहर, श्री अभिजीत दुबे जी एडवोकेट गाजियाबाद, श्री गिरीराज गोस्वामी जी एडवोकेट मथुरा, श्री प्रभाकर दीक्षित जी एडवोकेट फतेहपुर आदि उपस्थित रहे।
श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट की ओर से अधिवक्ता वन्धुओं तथा जन हितार्थ कई मुद्दे उठाये गये जिनका स्वागत करते हुए इस पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। श्री अभिजीत दुबे एडवोकेट ने भी अपने विचार रखते हुए कुछ मुद्दों को पार्टी स्तर से उठाने का आग्रह किया।
आज की बैठक बहुत उपयोगी रही तथा निम्नलिखित बातें तय की गयी-
(1) परिषद के अध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा जी को अधिकृत किया गया कि वे सभी माननीय अधिवक्ता जनों से सुझाव प्राप्त कर सूचीबद्ध करते हुए पार्टी को भेजें।
(2) पार्टी विधिक सुधार ( Legal reform) तथा अधिवक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं उनके परिवार कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
(3) अधिवक्ता जनों से प्राप्त सुझाओं एवं मुददों को पार्टी के मेनोफेस्तो में शामिल किया जायेगा तथा इस हेतु प्रयास तेज किये जायेंगे।
(4) उपरोक्त के निमित्त सम्पूर्ण योजना रचना एवं रोडमैप तैयार करने तथा जमीन पर उतारने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया जायेगा।
(5) यह भी तय किया गया है कि ग्रुप में जुड़े हुए अधिवक्ता वन्धु अपने सुझाव इस ग्रुप में अथवा अलग से श्री रमेश मिश्रा जी को भेज सकते हैं।
(6) राष्ट्रवादी अधिवक्ता परिषद की वर्चुअल बैठक माह में एक बार अवश्य करने का निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय हुआ है कि वर्ष में दो बार लखनऊ में बैठक आयोजित होगी तथा आगामी दिसम्बर माह में अधिवक्ता सम्मेलन किया जायेगा।