लखनऊ: आज दिनांक
23 जुलाई, 2023 को 3 बजे अपरान्ह राष्ट्रवादी शिक्षक परिषद की आनलाइन बैठक सम्पंन हुई। डा0 आर0 बी0 सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष के संयोजन में आहुत इस बैठक में डा0 मनीष द्विवेदी लखनऊ, डा0 सुनील सिंह तोमर प्रयागराज, डा0 पूजा सिंह कानपुर, डा0 अमर कुमार जी लखनऊ, डा0 कौशिकी सिंह लखनऊ, डा0 शरद चन्द्र श्रीवास्तव वाराणसी, डा0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह रायबरेली, डा0 आमोद कुमार श्रीवास्तव वाराणसी, डा0 वीरेंद्र तिवारी प्रयागराज, डा0 अभी यादव फरुखाबाद, डा0 जी पी बाजपेयी अमेठी, श्री अभिषेक सिंह कानपुर आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रवादी शिक्षक परिषद की इस प्रथम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने उत्त्साहपूर्वक चर्चा में भाग लिया। शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुददों और समस्याओं पर गम्भीरता से विचार विमर्श हुआ। कई बुनियादी मुद्दे उठाये गये और इसके लिए संयुक्त प्रयास पर जोर दिया गया। इस बात पर बल दिया गया कि शिक्षकों के पारिवारिक, सामाजिक व एकेडमिक जीवन में ऐसी कई समस्याएँ हैं जिन पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। इस दिशा में आमूल-चूल सुधार तथा परिवर्तन की आवश्यकता है और इसके बिना न तो शैक्षिक सुधार एवं गुणवत्ता में बदलाव आयेगा तथा न ही भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर पाना संभव होगा।
बैठक में निम्न कार्ययोजना
ओं पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया-
(1) सर्व प्रथम सामुहिक प्रयास से सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
(2) चर्चा एवं विचार विमर्श का क्रम निरंतर चलता रहेगा।
(3) लगभग 200 सक्रिय सदस्यों को जोड़ने के बाद लखनऊ में एक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
(4) प्रस्तावित सम्मेलन में विधिवत कार्य समिति का गठन, मुददों का चयन तथा कार्य योजना तय होगी।
(5) शिक्षकों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा शैक्षिक सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी परिषद कार्य करेगा।