रोटरी क्लब गाजीपुर की बैठक सम्पन्न।

रविवार को रोटरी क्लब सभागार  में  क्लब  रो० बरुन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रोटरी क्लब गाजीपुर की बैठक सम्पन्न हुई |  बैठक में आगामी शीट ऋतु में शीत लहर व भीषण ठंड को जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों पर अलाव जलाने, कम्बल वितरण सहित अन्य जनहित कार्यक्रमों  पर गहनता पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में रोटरी क्लब गाज़ीपुर के सचिव रो0 अरविन्द कुमार शर्मा को स्थान व मलिन बस्तियों के चिन्हित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया ।
इस बैठक में अध्यक्ष रो0 बरुन कुमार अग्रवाल, सचिव रो0 अरबिंद कुमार शर्मा, डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह सहित निवर्तमान अध्यक्ष रो0 सी.पी. चौबे, रो0 असित कुमार सेठ, रो0 संजर नासिर तथा रो0 संजय राय उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published.

Recent Posts