एक जोड़ी मेमो पैसेंजर ट्रेनें सोमवार से हुई चालू।
भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
कोरोना काल से पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी मेमो ट्रेन व ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव था। पिछले वर्ष दो जोड़ी मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। ऊंचाहार एक्सप्रेस के ठहराव को खत्म कर दिया गया था। यात्रियों को कानपुर, इटावा, आगरा, लखनऊ आदि जगहों पर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र बाबू व स्टेशन मास्टर विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया है कि सोमवार से (64153) कानपुर से आगरा सुबह के समय व (64156) इटावा से कानपुर शाम के समय चलेगी।