कंचौसी।औरैया(विपिन गुप्ता) । मेमो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए नगर वसियों ने एकजुट होकर डीआरएम प्रयागराज से सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू को सौपा।नगर वसियो ने दिए ज्ञापन में कंचौसी नगरवासियों व उसके आसपास के 100 गांवो के लोगो को कानपुर लखनऊ,उन्नाव, इटावा आगरा, पनकी धाम, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद , आदि स्थानो पर जाने के लिए मेमो ट्रेन ही विकल्प है ।लेकिन लाक डाउन के बाद से 11 माह से अधिक का समय बीत चुका है।अभीतक मेमो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नही किया गया है ।जिससे रोज़ कमाने खाने वाले मजदूर जो कानपुर में फेक्ट्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।और मरीजो व रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़े: मोटरसाइकिल और साइकिल मे टक्कर दो घायल
कानपुर जाने के लिए कोई सीधा साधन नही है।जबकि लाक डाउन से पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों में ऊँचाहार एक्सप्रेस का ठहराव था फिर लोक डाउन के बाद ऊँचाहार एक्सप्रेस संचालन शुरू किया गया तो कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा ठहराव निरस्त कर दिया गया।ज्ञापन देने वालो में अनूप पोरवाल , सौरभ सिंह , हिमांशु सिंह , सागर दुबे , मनीष पोरवाल , करन ,सोनू , आदि लोग मौजूद रहे।