त्योहारों के कारण टाला गया अनशन : विनित तिवारी
गाजीपुर।
नूरपुर प्रकरण को लेकर पूर्व में जदयू के जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने एक दिवसीय धरना देकर प्रशासन से मांग की थी कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की होगी। धरने पर कई संगठन बैठे थे व महामहिम को पत्रक भेज 4 मांगे की गई थी।
जिसकी आखरी तारीख 23/10/20 थी इसबीच दिनांक 19/10/20 को इस सम्बंध में मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी से वार्ता हुई और उनको यथा स्थिति से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने गम्भीरता से इस मामले को लिया और विश्वसनीय आश्वासन दिया।
जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विनीत तिवारी व प्रदेश सचिव योगेंद्र कुशवाहा ,छात्रसंघ पीजी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अतुल पांडेय,वेट्रान्स इंडिया के तारकेश्वर सिंह व वेट्रान्स ऑर्गनाइजेशन के सुनील यादव जी से संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया है कि उपरोक्त धरने की तिथि 1/11/20 तय की गई है। त्योहारों में प्रशासन पर अतिरिक्त बोझ को देखते हुए तथा उक्त प्रकरण पर विचार करने हेतु और समय मिल सके। उपरोक्त जानकारी विनीत तिवारी जदयू जिलाध्यक्ष ने दी।