किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने धरना प्रदर्शन का चौथा भी जारी
कंचौसी/औरैया।( विपिन गुप्ता) दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कंचौसी स्थित अम्बेड़कर पार्क में किसानों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा।किसानों ने सरकार की हठधर्मिता की आलोचना की और कहा कि बिना लिखित समझौते के सरकार की कोई बात नहीं मानी जाएगी अंबेडकर पार्क में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए दिनेश कुशवाहा ने कहा कि सरकार किसानों एवं किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहती है किसानों को गुंडा, अपराधी बताया जा रहा है सरकार अपनी कही बात से मुकर रही है उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र पर थोपे जा रहे कानूनों को वापस ले। अध्यक्षता कर रहे गिरीश सिकरवार ने सरकार के कदम को गैर जरूरी बताया उन्होंने कहा कि भले ही सरकार की मंशा कुछ रही हो लेकिन कानून बनाने से पहले सरकार ने किसान एवं किसान संगठनों से बात नहीं की संचालन कर रहे अनिल कुमार वर्मा जी ने सरकार को किसान विरोधी बताया सभा में अजय कुमार पूर्व प्रधान वहीद खान इब्राहिम, नसीम खान व अकबर खान ने भी अपने विचार व्यक्त किया। 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान किसान उपवास रखेंगे सड़क जाम नहीं की जाएगी।सरकार को आंदोलन को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।उपस्थित प्रभु दयाल,, छंगे लाल, पुष्पेंद्र सिंह, रामचंद्र यादव, राना चंद्रकांत, हरचरण सिंह ,रामकली श्री राम मास्टर सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।