सड़क को दुरुस्त करते हुए पी. डब्ल्यू डी. केवल कर रहा खानापूरी
कंचौसी ( विपिन गुप्ता) । जल निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने एक अगस्त को कंचौसी कस्बा रेलवे क्रासिंग के पास औरैया-लहरापुर मुख्य मार्ग को सड़क दो हिस्सों में बाँट दी थी।सड़क के काटे जाने से इस मुख्य मार्ग से होकर रसूलाबाद, कानपुर देहात, कंचौसी व दिबियापुर-औरैया की ओर आने-जाने वाले वाहन सवारों की मुश्किलें बढ़ गई।दस किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर आते-जाते है वाहन, औरैया-लहरापुर रोड काटी होने से दिक्कतें बरकरार हैं।जाम लगने की सूरत में वाहन सवारों को दस किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर दिबियापुर कस्बा मार्ग होते हुए औरैया-लहरापुर मार्ग से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।इस रोड से वाहन सवार औरैया से कंचौसी होते हुए रसूलाबाद कानपुर देहात की ओर निकलते हैं। पी. डब्ल्यू डी. के अधिकारियों का कहना है कि कटी सड़क सही कराई जा रही है। जल निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है।जल्द समस्या दूर होगी। जिसे दूर करने का कार्य अब तक नहीं हो सका है।कटी सड़क को दुरुस्त करने की कवायद सुस्त होने से हर दिन यहाँ बड़े वाहन डाली गई मिट्टी में फंसते हैं।जो जाम कारण बनाता है। ऐसे में राहगीरों को पूरे दिन जाम से जूझना पड़ता है। कई बार लोक निर्माण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस के तस बनी है।बारिश से जिलेभर में जलभराव की समस्या रहती है। इस समस्या से निजात दिला पाने में प्रशासन की सारी कवायद फेल है।अधिकारियों के घुटने टेक देने से नाराज़ लोगों खुद से दुश्वारीयों को को दूर करने की कवायद शुरू की है। इसकी एक बानगी कंचौसी कस्बा में देखने को मिली,जहाँ नाराज़ लोगों ने एक अगस्त को पानी के निकास को लेकर औरैया-लहरापुर रोड काट दी।पानी तो निकलने लगा लेकिन वाहन के आवागमन में दिक्कत हो गयी। कस्बा के लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के पास स्थित तालाब की सफाई न होने से बारिश का पानी भर गया था। तालाब में पहले से पानी होने से वह ओवरफ्लो हो गया। जिस वजह से बारिश से होने वाला जलभराव दुश्वारियों का बड़ा कारण बन रहा है।बीते दिनों हुई बारिश के दौरान कस्बा के कई घरों में पानी घुस गया था,वहीं इस समस्या का निस्तारण अब तक नहीं हो सका है।