बी.के. त्रिवेदी,निमेष पाण्डेय सहित अन्य ब्राम्हण नेताओं में भी असंतोष
गाजीपुर । जनपद में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्षा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यता श्रीमति रुद्रा पाण्डेय ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है जबकि पार्टी में बनी रहेंगी वहीं पार्टी के युवा नेता निमेष पाण्डेय ने सोशलमीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने प्रशंसकों और समर्थकों से सुझाव मांगा है।
श्रीमति पाण्डेय के इस निर्णय को राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय’सोनू’ ने समर्थन करते हुए लिखा है कि आपके निर्णय का हम अभिनंदन करते हैं और आपके हर निर्णय पर साथ हैं।मालूम हो कि भाजपा में जनपद से अलग अलग विधानसभाओं के एक दर्जन से अधिक दावेदारों में से सबको हाथ मलने के अलावा कोई चारा नहीं रहा। जमानियां से वरिष्ठ नेता और पृ्र्व प्रत्याशी बी.के. त्रिवेदी, सदर से रामतेज पाण्डेय, विजय मिश्र, रुद्रा पाण्डेय, जंगीपुर से रिद्धिनाथ पाण्डेय, निमेष पाण्डेय, संकठा प्रसाद मिश्र सहित अनेक नेता अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त थे लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा। हालांकि राजनैतिक पंडितों का कहना है कि वास्तव में इन ब्राम्हण नेताओं के पास अपना कोई जनाधार नहीं है।