वाराणसी। राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड कार्यालय उद्घाटन समारोह में मानवाधिकार परिचर्चा एवं समसामयिक कवि सम्मेलन संजय नगर अकरा(पहड़िया) में आयोजित किया गया। इस कार्यालय का उद्घाटन न्यासी प्रमुख आत्मा उपासक पांच बार महामहिम राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार ,शपथ आयुक्त पंडित नरेन्द्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट ने फीता काटकर किया।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि विश्वगुरु भारत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद तिवारी , विशिष्ट अतिथि श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश के गरिमापूर्ण उपस्थिति में बोर्ड के वाराणसी
जिला अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार नागवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ न्यासी प्रमुख कवि अडिग ने दिलवाया।
महा स्वामी श्रीधर्मदास जी महाराज काशी के सानिध्य में समसामयिक कवि सम्मेलन एवं मानवाधिकार संबंधित परिचर्चा का भी आयोजन हुआ। जिसका संचालन हिंदी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री कवि इंद्रजीत निर्भीक ने किया ।
न्यासी प्रमुख अडिग जी ने काशी धरोहर रत्न नित्यानंद तिवारी,श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं पंडित प्रकाश मिश्र को भेंट किया।
आयोजन में कवि सुख मंगल सिंह मंगल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,चिंतित बनारसी,शिखा दास विजय कुमार गुप्ता सहित अनेकों लोगों ने अपने अंतर्मन के उद्गार को व्यक्त किया।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकार हनन से संदर्भित समस्त समस्याओं के समाधान के लिए मानवाधिकार जिला क्षेत्रीय कार्यालय में सदैव प्रयास किया जाएगा।
धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए न्यासी प्रमुख अडिग जी ने कहा कि मानव से हो मानव का सच्चा भाईचारा, मानव हितार्थ समर्पित रहे , यही कर्म है हमारा।