लखनऊ : आज लखनऊ में राष्ट्रवादी पार्टी के योजना एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अध्यात्म सिंह की पत्नी एवं पार्टी की संस्थापक सदस्या सुषमा सिंह के निधन पर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में मासिक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए एवं जनपद स्तरीय मासिक बैठकों में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के एक पदाधिकारी जायेंगे जो कि पार्टी के योजना एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा नामित किए जायेंगे तथा जनपद के बैठकों की सूचना कम से कम एक सप्ताह पूर्व प्रदेश प्रभारी विनोद उपाध्याय जी को जिलाध्यक्ष द्वारा दी जायेगी । ताकि प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जो उक्त जनपद के बैठक में जाने के लिए नामित हों उन्हें यात्रा की व्यवस्था करने में कोई समस्या ना हो।
बैठक में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर बी सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय किसानों के हित के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाने में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की कोशिश किया जाए। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2027 के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। आज के इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अध्यात्म सिंह, प्रदेश प्रभारी विनोद उपाध्याय, प्रदेश सह प्रभारी पुरूषोत्तम सिंह चौहान, अधिवक्ता परिषद प्रभारी रमेश कुमार मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर शम्भु नाथ मिश्र, एन० जी ० ओ० प्रकोष्ठ प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष यमुना पार ( प्रयागराज) माधवेन्द्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम् चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।