नोनहरा प्रकरण में राष्ट्वादी जन संग्रह पार्टी ने दिया ज्ञापन
गाजीपुर। आज सोमवार को राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी के प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय व ब्राह्मण रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा गया जिसमें नोनहरा की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस की बर्बरता की जांच कराने सहित दोषी पुलिस कर्मियों को संबधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने का आग्रह किया गया है ।साथ ही यह भी निवेदन किया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो,इसके बाबत कठोर कार्यवाही की जाय।

पत्रक देने में ब्राह्मण रक्षा दल का समर्थन रहा जिसके संयोजक प्रेम शंकर मिश्र मौके पर उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त अजीत उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी, अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी, शशांक तिवारी मोहम्मदाबाद, मिट्ठू पांडे सदस्य, राजेंद्र प्रसाद पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
