हरिद्वार : शुक्रवार को भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सभागार में आयोजित युवा धर्म संसद में अपने संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए।
दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता स्वामी रामदेव जी ने की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं विशिष्ट अतिथि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी थे।
दो दिवसीय युवा धर्म संसद, हरिद्वार के दूसरे व अंतिम दिन भी भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार व सहयोगियों की उपस्थिति रही।
पहला सत्र ‘व्याख्यान सत्र’ व्यसन व मनोरोग को समर्पित रहा।
दूसरा सत्र ‘संवाद सत्र’ रहा। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख माननीय सुनील आम्बेकर जी का उद्बोधन हुआ। श्री पोद्दार उनसे मिले भी।
इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने वालों में श्री पोद्दार के अलावा अजीत सिंह, कैलाश चंद्र जांगिड़, गायत्री तपोवन, हरिद्वार के व्यवस्थापक संपत राज सिंघल, दीप शेखर सिंहल, मुकेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, कौशल्या देवी, अरुणा द्विवेदी, सरिता सेमिया, आदि सम्मिलित थे।