गाजीपुर । नेपाल विमान हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए आज मंगलवार को तीन दिन बाद स्टाम्प,न्यायालय शुल्क एवं निबंधन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविन्द्र जायसवाल सहित जिलाधिकारी, अपरजिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी कासिमाबाद सहित अन्य अधिकारी मृतकों के घर गये और परिजनों से मुलाकात की।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने परिजनों से मिलकर यह आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर पर जो भी सहायता दी जा सकती है वह हर हाल में उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने मृतकों में एक का घर छप्पर का देखने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर डी.एम. आर्यन अखौरी, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व कासिमाबाद उप जिलाधिकारी मौजूद थे।
मालूम हो कि नेपाल विमान हादसे में जनपद के चार युवा भी शिकार हुए हैं जिनमें अनिल राजभर(25)पुत्र रामदरस राजभर निवासी चकजैनब,जहूराबाद।सोनू जायसवाल(30)पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी चकजैनब,जहूराबाद।अभिषेक कुशवाहा(22)निवासी धरवा कला व सूरज शर्मा(25)निवासी अलावलपुर शामिल हैं।