अम्बुज हाकी सोसाइटी के तत्वावधान में हाकी प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजीपुर। नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, गाजीपुर में अम्बुज हॉकी सोसाइटी के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय गाजीपुर गोल्ड कप हाकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज दिनांक 24/12/23 को अम्बुज हाकी सोसाइटी ‘बी’ तथा नार्दन रेलवे लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें नार्दर्न रेलवे ने 4 गोल करते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया फाईनल मैच की मुख्य अतिथि श्रीमति सरिता अग्रवाल जी (अध्यक्ष न० पा० प० गाजीपुर) रहीं ।जिन्होने विजेता तथा उपविजेता टीम को अन्य पुरस्कारो सहित ट्राफी प्रदान की।साथ ही पूर्व में विभिन्न खेलों के राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रिय खिलाड़ीयो को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। फाईनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमति सरिता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार देश में क्रिकेट को प्यार व समर्थन मिलता है वैसा ही प्यार व समर्थन हॉकी को भी मिलना ‘चाहिये इस आयोजन के लिये दिये व बधाई देते हुये उन्होंने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल कराने के लिये हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
फाइनल मैच के दौरान अम्बुज श्रीवास्तव, अंसार अहमद, राजेंद्र यादव, विनोद अगरवाल (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका ग़ाज़ीपुर) मन्नू यादव, नीरज श्रीवास्तव, शिर्षदीप शर्मा, बृजेश यादव, प्रदीप राय, सुदामा जी, अशोक सिंह, विजय जी इत्यादि गण मान्य लोग उपस्थित रहे,.
मैच रेफरी सौरभ जी तथा पुल्लु जी एवं मंच संचालन संजीव अरुण कुमार ने की।