गाजीपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में “संगठन सृजन अभियान” व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के हर जिला/शहरों में चलाया जा रहा है इसके तहत शहर के हर वार्ड में कांग्रेस के संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य चल रहा है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बूथ गठन का कार्यक्रम प्रति दिन शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के किसी न किसी वार्ड के मोहल्ले में चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड नं०23 मुहल्ला जमलापुर,नबाबगंज में वार्ड अध्यक्ष मो०इशलाम मास्टर के विद्यालय पर किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता वार्ड नं० 23 के वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद इशलाम मास्टर ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव डॉ राहुल राजभर रहे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की हालात जो है वो सब आप जानते ही हैं बीजेपी सरकार से सब आदमी त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सभी गरीबों की लड़ाई लड़ती है चाहे वो किसान हो,मजदूरहो,बेरोजगार हो या फिर कोई भी आम जनता हो सभी के हितों के बारे में कांग्रेस पार्टी सोचती है और कार्य करती भी है,हमारी पार्टी इस गूंगी बहरी सरकार से लड़ाई लड़ रही है हम तब भी लड़ाई लड़े थे इन गोरों से जब हमारे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपना बलिदान देकर हम सब को आज़ादी दिलाई थी तब इस देश में कुछ भी नहीं बचा था बस चारों तरफ भूख मरी ही भूख मरी थी तब के समय में हम लोगों के यहां एक सुई भी नहीं बनती थी मगर आज जो कुछ भी आप देख रहे है ये सब कुछ हमें कांग्रेस ने बनाकर दिया मगर ये झूठी गूंगी बहरी सरकार ने छः वर्षों में हमें सिर्फ व सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया है और कुछ भी काम नहीं किया है इसलिए संगठन सृजन अभियान के तहत बूथ गठन कार्यक्रम के लिए मैं आप सब जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि आप अपनी आंखें खोलें और अंधभक्ति से ऊपर उठकर मजबूत भारत के लिए कांग्रेश के साथ आऐं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष श्री सुनील साहू जी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राकेश राय,उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष मनीष कुमार राय,
उपाध्यक्ष रतन तिवारी,महिला शहर अध्यक्ष सीमा विश्वकर्मा,महासचिव अनुराग पाण्डेय,
सचिव अभय कुशवाहा, बबिता, सरोज,माया,मीना देवी गुप्ता,नीलम देवी वर्मा,मुनीर आलम,मनोज कुमार विश्वकर्मा,सबिता,पुष्पा,संजू,राशिद हाशमी, कयामुद्दीन, साजिद अली शाह, परमाचंद,अरबाज़ अहमद,अनवर अंसारी, फिरोज अहमद,प्रिंस कुशवाहा,श्याम जी,गौतम,गोविंद पाण्डेय आदि लोगों ने शिरकत किया।इस बैठक का सफल संचालन प्रभारी महासचिव सदानंद गुप्ता ने किया।