Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurराज्य ही नहीं केन्द्रीयकर्मियों ने भी किया प्रदर्शन

राज्य ही नहीं केन्द्रीयकर्मियों ने भी किया प्रदर्शन

बी.एस.एन.एल., प्राथमिक शिक्षक व जूनियर इंजीनियर अलग अलग मांगो को लेकर अलग-अलग किया प्रदर्शन,उपवास

गाजीपुर। आज मंगलवार को राज्य कर्मचारी ही नहीं बल्कि केन्द्रीय कर्मी भी सरकार से अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक,शिक्षामित्र,रसोइयां राज्यभर के बीआरसी केन्द्र पर 21 सूत्रीय मांग को लेकर नारबाजी तो राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 24 घंटे का सामूहिक उपवास अनशन कार्यक्रम मंगलवार को लालदरवाजा कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ तो कर्मचारियों, पेंशनरों और संविदा कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यह आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया । जूनियर इंजीनियर संगठन के जिला सचिव इंजीनियर रोहित कुमार ने कहा कि जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंताओं के साथ हो रहे अन्याय व उच्च प्रबंधन द्वारा वादाखिलाफी किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायोचित मांगों का निराकरण ना होने से सदस्यों में रोष गहराता जा रहा है।

उधर बीएसएनएलईयू-BSN ghLEU की हैदराबाद सीईसी-Hyderabad CEC की मीटिंग के निर्णय के अनुसार और बीएसएनएलईयू-BSNLEU, एआईबीडीपीए-AIBDPA और बीएसएनएलसीसीडब्ल्यूएफ-BSNLCCWF की समन्वय समिति-Coordination Committee में आंदोलन कार्यक्रम को सफल करने के लिए आंदोलन कार्यक्रम-agitational programme का पहला चरण आज पूरे देश में हो रहा है । तदनुसार आज मंगलवार को दोपहर के भोजन अवकाश में  प्रदर्शन किया गया lबीएसएनएलईयू एवम एआईबीडीपीए और बीएसएनएलसीसीडब्ल्यूएफ के साथ जोरदार प्रदर्शन हुआ। कर्मचारियों, पेंशनरों और संविदा कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यह आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तृतीय वेतन संशोधन, पेंशन संशोधन, संविदा कर्मियों के वेतन बकाया का भुगतान, चिकित्सा बिलों का निपटारा, सभी एलआईसीई-LICE आयोजित करना, डीआर कर्मचारियों के 30% सेवानिवृत्ति लाभों का निपटान और अन्य मुद्दे शामिल हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular