Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalPrayagrajहनुमान जी को नोटिस, रेलवे ने मानी गलती

हनुमान जी को नोटिस, रेलवे ने मानी गलती

प्रयागराज। नार्थ सेंट्रर रेलवे का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। नॉर्थ सेंट्रर रेलवे ने भगवान को नोटिस भेजा है। यह मामला नार्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी मंडल के मुरैना के सबलगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां पर हनुमान जी को ही मंदिर खाली करने का नोटिस रेलवे के बाबू द्वारा भेजा गया है।पूरा मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन-फानन में रेलवे ने अपनी गलती मानते हुए नोटिस को वापस ले लिया।

वहीं इस मामले में नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक मानवीय त्रुटि के कारण ऐसा देखने को मिला, उनके मुताबिक रेलवे प्रखंड के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य होना है, इसके लिए पूरे मार्ग में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भेजा जा रहा था, ताकि रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण को हटाया जा सके। इसी क्रम में सबलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हनुमान जी का मंदिर स्थापित है, जो कि रेलवे की जमीन पर बना हुआ है।इस मंदिर के पुजारी हरि शंकर शर्मा को भी नोटिस दिया जाना था, लेकिन मानवीय त्रुटि के चलते नोटिस सीधे तौर पर हनुमान जी के नाम पर लिख दिया गया।जिस मामले की जानकारी होते ही नोटिस को निरस्त करते हुए एक बार फिर से सही नाम और पते पर नोटिस भेज दिया गया है। ( साभार : न्यूज 18)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular