कानपुर देहात( सूरज सिंह) । इस माह से यूपी के सभी सरकारी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को राशन के साथ एक बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे लेकर यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल की ओर से सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (सूचना विभाग) नवनीत सहगल ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को इस माह से ही यूपी सरकार की ओर से बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे, राशन को घर ले जाते वक्त किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और न ही राशन लाने के लिए अपने पास से किसी प्रकार का प्रबंध करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस बैग की सप्लाई खाद्य और रसद विभाग के जरिए सूचना विभाग की ओर से कराई जा रही है।जारी निर्देशों के मुताबिक, राशन रखने वाले बैग को सभी जिलों के खाद्य एवं रसद विभाग के जिला पूर्ति अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर कोई राशन कोटा डीलर आपको राशन के साथ बैग फ्री नहीं देता है तो 1076 शिकायत कर सकते हैं