किसान दिवस पर NSUI ने चौधरी चरण सिंह को याद किया

0
246

पी.जी.कालेज गेट पर शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर । एन०एस०यू०आई के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी का 119वा जयंती पर पी०जी०के मुख्य गेट पर कार्यक्रम आयोजित कर वर्तमान समय मे चल रहे किसान अन्दोलन में शहीद हुए किसान भाईयों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में जान फूंक गयीं शहला


इस मौके पर एन एस यू आई के वर्तमान जिलाध्यक्ष रोहित खरवार ने कहा कि अगर आज चौधरी चरण जी रहते तो भाजपा जैसी निर्दयी व घमंडी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करते।जिस प्रकार किसानों के साथ बर्बरता सरकार कर रही है वह बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है। आज उनके आत्मा को बहुत चोट पहुँच रही होगी।
श्री चरण जी किसानों के लिए सदैव से आवाज बुलंद करते थे और उनका हक उनको दिलवाने के कार्य करते थे।

यह भी पढ़ें- ताड़ीघाट पैसेन्जर शीघ्र चालू किया जाय:डा०राजेश शर्मा


इस मौके पर पी०जी०कॉलेज के कृषि के छात्र भी मौजूद रहे जिसमे अश्वनी प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप मौर्य,पवन कुमार सिंह शुभम सिंह, मनमोहित मौर्य, गौरव मौर्य, सूर्यप्रकाश सिंह, शुशील कुमार, रवि प्रसाद कन्नौजिया, सुजीत कुमार सरोज, राजकुमार सरोज,दीपक कुमार,धनन्जय कुमार गुप्ता आदि युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here