रेलवे मंडलाधिकारी के नेतृत्व में सफाई अभियान
स्टेशन और परिसर को चमकाने की हो रही कवायद
गिरीश दूबे
( स्पेशल कारेन्सपाडेंट )
वाराणसी
सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर,2020 तक “स्वच्छता रेल स्वच्छ भारत पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज रविवार को स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया ।
जिसमे नामित अधिकारीयों द्वारा ए१ एवं ए श्रेणी के स्टेशनों के अतिरिक्त बचे सभी बी एवं डी श्रेणी के स्टेशनों – सारनाथ,बनारस,वाराणसी सिटी,औडिहार ,सीवान ,बलिया,भटनी,युसुफपुर, नन्दगंज,गाजीपुर सिटी,आजमगढ़, दिदारगंज, फरिहा, सठियांव ,छपरा ग्रामीण, दुल्लहपुर , दुरोंधा ,एकमा ,घुघुली ,ज्ञानपुर रोड ,हथुआ,कप्तानगंज, खड्डा , किडिहरापुर ,लार रोड , मुहम्मदाबाद ,सहतवार,थावे एवं छपरा जं स्टेशनों पर व्यापक साफ –सफाई अभियान चलाकर क्लीन स्टेशन बनाने का प्रयास किया गया ।
स्वच्छ स्टेशन दिवस पर वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा उपरोक्त स्टेशनों पर प्लास्टिक का उपयोग निरुद्ध किया गया । स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्लास्टिक बोतलों और रैपर साफ किया गया । उक्त सभी स्टेशनों के प्रसाधनों ,स्नानागारों ,स्टेशन की नालियों, स्टेशन सेक्शन के ट्रैकों,प्लेटफार्मों के ड्रेनेज ,यात्री शौचालयों,पे एण्ड यूज एवं यात्री हालों तथा सर्कुलेटिंग एरिया को प्लास्टिक परित्यक्तों से मुक्त कर सधन साफ –सफाई किया गया । इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरिक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता , सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के प्लेटफार्मों को कचरा मुक्त करने, सफाई उपकरणों की क्रियाशीलता, वाटर बूथों पर पानी की निर्बाध सप्लाई एवं अबाध ड्रेनेज स्वच्छता के साथ सुनिश्चित की गई । साथ ही कोविड 19 के नियमों के अनुसरण करते हुए डीसइंफेक्शन एवं सेनिटाइजेशन भी कराया गया।
इस अभियान के दौरान गाड़ियों में गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और कड़ी चेतावनी एवं जुर्माना वसूल कर नैतिक जिम्मेवारी समझा कर छोड़ दिया गया । इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया और उनको यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में गंदगी फैलाने से होने वाली बीमारियों यथा कोरोनॉ,डेंगू,मलेरिया और संक्रमण वाली बीमारियों के प्रति सचेत होकर स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया । इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में पोस्टर/बैनर/नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है तथा जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में 21-22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया जायेगा साथ ही सभी ओरिजिनेटिंग/टेर्मिनेटिंग ट्रेनों का वाशिंग लाईन में निरिक्षण जिसमें टायलेट,लिनेन चेक के साथ स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक लिया जायेगा और त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।
यह जानकारी जनसमपर्क अशोक कुमार ने दी है।