75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने निवास में तिरंगा झंडा फहरा कर झंडे को सैल्यूट किया।
इस शुभ अवसर पर श्री पोद्दार ने कहा कि संविधान को लागू हुए आज 75 वर्ष हो गए हैं। इसमें अनेक प्रकार की खामियां देखी गई है। अंग्रेजों ने जो कानून भारत के लोगों पर शासन करने के लिए बनाए थे, उसमें से अनेक कानून को संविधान में जैसे का तैसे लिया गया है। कहा कि अब इन कानूनों को बदलने का समय आ गया है।
महासभा के अनेक लोगों ने देश-विदेश के अनेक स्थानों (38) पर झंडे को सैल्यूट किया।
जिनमें मुख्य रूप से श्री पोद्दार के अलावे जमशेदपुर से निशा वाणी, चंद्रकला देवी, किरण कुमारी वर्तनी, शिव शंकर पाल, नीलम पेड़ीवाल, अनिल कुमार राय, रीना सिन्हा, मधु सिन्हा, दीपंकर दत्ता, शिवात्मा तिवारी, आरती श्रीवास्तव, श्याम सुंदर मिश्रा, कमल कुमार नरेड़ी (अभी गुडगांव में), आदित्यपुर से इंद्र देव प्रसाद, रवि शंकर झा, स्मिता कुमारी, गम्हरिया से मीना चौधरी, नोएडा से ए. के. जिंदल, भरत सिंह, नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल, *सिंगापुर* से बिदेह नंदिनी चौधरी, दुमदुमा (तिनसुकिया) असम से मन्ना साह, रतलाम से मधु परिहार, सविता मालवीय, प्रफुल्ल जैन, ममता मीणा, रामचंद्र पाठक, गाजियाबाद से नरेंद्र नाथ राय, जयपुर से ओमप्रकाश अग्रवाल, मोतीलाल शर्मा, जोरहाट असम से जयश्री शर्मा, रायपुर छत्तीसगढ़ से प्रियंका अग्रवाल, नोनीहाट दुमका से रेखा देवी, वाराणसी से विजय कुमार उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, रायरंगपुर उड़ीसा से दीप्ति साहू, रांची से सुजीत कुमार आदि के नाम सम्मिलित हैं।