मृतक मैनपुर निवासी त्रिभुअन सिंह
गाजीपुर । गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुदरा मोड़ के पास आज बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता के असामयिक निधन पर शोक
गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवराई गांव निवासी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष एस एन सिंह हथौरी गांव से त्रिभुवन सिंह पुत्र स्व.विजय सिंह के साथ गहमर जा रहे थे। यह अभी खुदरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक की टक्कर गहमर की तरफ से आ रही एक बस से हो गई। जिसमे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष केपी सिंह द्वारा दोनों लोगो को चिकित्सालय पहुचाया गया। जहाँ त्रिभुवन सिंह को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वही एस एन सिंह का इलाज गहमर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था।
इसे भी पढ़ें: इग्नू बनी नैक से मान्यता पाने वाली पहली ओपन यूनिवर्सिटी
मृतक त्रिभुवन सिंह मूलतः करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर के रहने वाले थे। जो बिगत कई वर्षों से गहमर थाना क्षेत्र के हथौरी गांव स्थित अपने ननिहाल में मामा हरिहर सिंह के साथ ही रहते थे और भदौरा ब्लाक अन्तर्गत मनरेगा में निगरानी समिति के पद पर कार्यरत थे। जबकि घायल एस एन सिंह भदौरा स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक हैं। घटना की सूचना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। गहमर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने लाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।