मौत से स्वजनों का रो-रोकर है बुरा हाल।
भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
जनपद औरैया भाग्यनगर ब्लाक दिबियापुर थाना क्षेत्र प्लास्टिक सिटी चौकी के अंतर्गत चमरौआ गांव में रविवार दोपहर को बारिश होने से से कच्ची दीवार ढह गई। कच्चे मकान के नीचे बैठे राजेन्द्री उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी बाबूराम निवासी तरीन थाना फफूंद की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। और सचिन पुत्र नंदकिशोर, बबली पत्नी नंदकिशोर एवं शिवानी पुत्री नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बंधी दो बकरियों की भी मलवे में दबने से मौत हो गयी है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार दोपहर तेज बारिश होने लगी। कुछ देर के बाद बारिश होने की वजह से कच्ची दीवार कमजोर हो गई। और भरभराकर गिर गई। इसके नीचे चार लोग दब गए। हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूचना पाकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद स्वजनों की मदद से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक अपने भतीजे की गोद भराई में अपने मायके आई राजेन्द्री की मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से दिबियापुर अस्पताल भेजा। सूचना पाकर जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, एडिशनल एसपी शिष्य पाल सिंह, सीओ सदर सुरेंद्रनाथ, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, लेखपाल और चौकी इंचार्ज मेवालाल मौके पर पहुंच गए। मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।