रेलवे फाटक के पास नाले में जा फसे आमने-सामने दो ट्रक; लगा भीषण जाम
कंचौसी/ औरैया( विपिन गु्प्ता)। ।बारिश में नालियों पर पानी भर जाने के कारण आज गुरुवार को रेलवे फाटक के पास नाले में दो ट्रक जा फंसे।
जिससे रेलवे फाटक पर भीषण जाम लग गया। जाम में किसान, व्यापारी, सर्विसमैन और सत्ताधारी एवं विपक्ष के नेता कई घंटे फसे रहे। न रेलवे स्टाप का कोई कर्मचारी न ही कोई पुलिसकर्मी मौके पर फसे ट्रकों को निकालने के लिए आया, जिसके कारण चार से पाँच घंटे तक ट्रक फसे रहे भयंकर जाम की वजह से चक्का जाम हो गया|कुछ समय के बाद ट्रक के ड्राइवरों ने एक जे. सी. बी. बुलवाई जे. सी. बी. से फसे ट्रकों को निकाला गया।घटना कंचौसी रेलवे फाटक के पास बैकुंठ धाम मंदिर की यह तस्वीर विकास की ढोल की पोल खोल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल जयकारा लगवा रहें हैं जबकि आम जनता का बुरा हाल है। पहली ही बारिश में सड़कों की यह दशा है तो बरसात में भगवान ही मालिक हैं।