वाराणसी के न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता की कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने फरार घोषित कर दिया है। अदालत ने आईओ को आदेश दिया है कि रोशनी के खिलाफ जारी कुर्की का नोटिस उसके मकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करें।
यह मामला प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी की निवासी भाजपा समर्थक राजेश सिंह सैफरॉन की पत्नी अनु सिंह की तहरीर पर 15 सितंबर को दर्ज हुआ। अनु ने आरोप लगाया कि रोशनी, अपने पति और 20 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुसीं। आरोप है कि इन सभी ने अनु सिंह के परिवार के सदस्यों को मार-पीट कर सोने की चेन और 20 हजार रुपये लूट लिए।