कहीं चले ईट-पत्थर तो कहीं दमकल को कब्जा
शुक्रवार को एनसीआर से दिल्ली के लिए मैट्रो प्रतिबंधित
केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिल और सरकारी संस्थानों को औने-पौने दाम पर बेचने के खिलाफ आज गुरूवार को पूर्वघोषित दिल्ली कूच में ट्रैक्टरों और पैदल चलकर आ रहे पंजाब के हजारों किसानों को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास रोक दिया है। सरकार विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए शुक्रवार को एनसीआर से दिल्ली की ओर आने वाली सभी मैट्रो को रोक देने का फरमान जारी कर दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को दिल्ली से एनसीआर की ओर जा तो सकते हैं पर आने पर बिल्कुल पाबंदी रहेगी।
इससे भाजपा शासित हरियाणा की पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई । अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है। कई जगह किसान दमकलकर्मियों को गाड़ी से उतार कर दमकल पर कब्जा जमा लिया । इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर और पुल पर बैरिकेड्स लगाए थे जिसे किसानों तोड़कर नदी में फेंक दिया। किसानों को आगे बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने आज सुबह उन पर ठंडे पानी की बौछार की है और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।इस खबर पर पूरे देश से प्रतिक्रिया मिल रही है।