अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदो को कराया गया भोजन
गाजीपुर। अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब, असहाय एवं राहगीरों को भोजन कराया गया। प्रत्येक हफ्ते में एक दिन देर शाम जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसा जाता है । जिले के चर्चित चिकित्सक डाक्टर स्वतंत्र सिंह (कचहरी सिकंदरपुर चौराहा स्थित मां कवलती हास्पिटल के निर्देशक) द्वारा पहले ब्राह्मण को भोजन परोस कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस भंडारे में नि:शुल्क शुद्ध भोजन वितरण किया जाता है। अनन्या सेवा ट्रस्ट के सहयोगी सदस्य एवं समाजसेवी लोगों के विशेष सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है। सहयोगी सदस्यो के सहमति से प्रत्येक हफ्ते के बुद्ववार के दिन देर शाम से गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में बृहद रुप से जरुरतमंद लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। ये भंडारा सभी के आर्थिक सहयोग से किया जाता है । अगर कोई इच्छुक व्यक्ति इस भंडारे में अपना श्रम या आर्थिक सहयोग करना चाहता है तो इस नम्बर पे 9454569191 एवं 7071209191 सम्पर्क कर सकता है।