भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओ ने युवा मोर्चा नोएडा महानगर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल के उपलक्ष्य में विकास तीर्थ बाइक यात्रा का आयोजन शिल्प हाट सेक्टर 34 से सेक्टर 49 तक किया। यात्रा को एमएसएमई मंत्री मुनीश गुप्ता जी ने नोएडा महानगर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा मोर्चा पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष रोबिन तोमर, जिला युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा, जिला महामंत्री उमेश त्यागी की उपस्तिथि में झंडा दिला करके रवाना किया।
इस यात्रा के माध्यम से युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को प्ले कार्डों के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्ले कार्डो के स्लोगन, ” मोदी के 8 साल देखो, भारत का 100वा UNICORN देखो” ” सुशासन और समृद्धि के 8 साल, बना रहे विश्व में भारत को बेमिसाल” “कोरोना महामारी में विश्व को वैक्सीन देकर, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया को चरितार्थ किया” आदि स्लोगनों ने नोएडा की जनता का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
संपूर्ण नोएडा मोदी जी के विकास कार्यों की गाथाओं से गुंजायमान हो उठा।
मोदी के 8 साल देखो, स्वस्थ भारत की ओलंपिक में उड़ान देखो,भारत को विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनते हुए देखो, राफेल की गगनचुंभी उड़ान देखो आदि नारों के माध्यम से युवा मोर्चा ने नोएडा में विकास और सुशासन के मोदी जी के 8 वर्षों के अनेकों कार्यों को जन जन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव तन्मय शंकर,गोपाल गौर,अनुज प्रधान,मोहित शर्मा, नवीन मिश्रा,नरेंद्र जोगी,राजू पंडित,सत्यम सिंह,रितेश वर्मा,प्रवीण चौहान,नीरज चौहान,प्रशांत शर्मा,तुषार गोयल,संजय चौधरी,अर्पित मिश्रा,आदेश त्यागी,साधना शर्मा,श्रवण गौतम,संदीप अवाना,कपिल धारीवाल,मोनू जोगी,राहुल शर्मा,वरुण यादव,उत्कर्ष मिश्रा,उमंग मित्तल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के मीडिया प्रभारी श्री अर्पित मिश्रा जी ने दी।