गाजीपुर। दिनांक 9 सितंबर दिन रविवार को दोपहर एक बजे श्री सिद्धनाथ- सिद्धि बाबा
मंदिर प्रांगण सोनहरियां में गाजीपुर पत्रकारिता दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के स्वागत संयोजक पत्रकार/ समजसेवी राम मनोज तिवारी होंगे ।
इस दौरान कार्यक्रम की रुपरेखा को रेखांकित करते हुए कवि इन्द्रजीत तिवारी ने बताया है कि कोरोनाकाल में जरूरतमंद मरीजों को खून और अन्य व्यवस्था सुलभ करवाने के लिए सदैव प्रयत्नशील गाजीपुर जिले के नंदगंज
क्षेत्र के निवासी युवा कवि यशवंत यादव को, हास्य-व्यंग्य रचना के क्षेत्र में कवि फजीहत गहमरी, गाजीपुर काव्य- गायन महाकुंभ में
हिन्दी साहित्य भारती के अंतराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के डॉ.ओमप्रकाश द्विवेदी के कर-कमलों द्वारा अतिविशिष्ट गाजीपुर शांति सदभावना दर्पण सम्मान, साहित्यिक क्षेत्र में कवि जयप्रकाश वाष्र्णेय-काका भारतीय बिजनौर, विधिक सेवा के क्षेत्र में दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट,शिक्षा के क्षेत्र में राकेश चंद्र पाठक महाकाल,लोक गायन के क्षेत्र में भोजपुरी गायक सत्येन्द्र यादव रिंकू,समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. सुबाष चंद्र,भजन गायन के क्षेत्र में युवा गायक शिवांश तिवारी हर्ष, साहित्यिक मंच संचालन के क्षेत्र में कवि कुमार प्रवीण, भोजपुरी काव्य रचना के क्षेत्र में कवि रमेश यादव मौन, साहित्यिक काव्य संग्रह लेखन के क्षेत्र में चांद में भी दाग़ है काव्य संग्रह के रचयिता कवि दिलीप कुमार चौहान बागी , सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजन के क्षेत्र में भजन गायक संतोष तिवारी बबलू सहित अनेकों लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शिवचंद सिंह, प्रमुख संयोजन/संचालन हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी नि र्भीक करेंगे।
स्वागताध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट, स्वागत संबोधन ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू – असांव एवं ग्राम प्रधान सोनहरियां उपेन्द्र कुमार राय संयुक्त रुप से करेंगे।
धन्यवाद आभार काशी के प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, शिक्षाविद् राकेश चंद्र पाठक महाकाल संयुक्त रूप से करेंगे।