गाजीपुर।
उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ने वाली वीर अब्दुल हमीद सेतु पर ओवर लोड वाहनों के चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ऎसे में जनपद के युवा नेता क्षेत्र की जिम्मेवारी महसूस करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए मुखर हो गये हैं। इस विषय को लेजर आज छात्र नेताओं का एक दल जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा गया जिसका नेतृत्व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज उपाध्याय कर रहे थे। इसके अलावा रेवतीपुर ब्लाक के तमाम जर्जर सड़कों के पुर्ननिर्माण की मांग की गई। जिलाधिकारी से वार्ता में पंकज उपाध्याय ने कहा कि ओवर लोड वाहनों के कारण बार-बार सेतु की बैरिंग टूट जाती है व सेतु को बंद कर दिया जाता है जिससे गंगा पार के हजारों लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है अगर तीन दिनों के अंदर रात में ओवर लोड का खेल प्रशासन बंद नहीं कराता तो क्षेत्र की जनता सड़क पर होगी।
साथ ही ताड़ीघाट बारा रोड़ के तमाम संम्पर्क मार्ग कालूपुर से युवराजपुर,पटकनिया, रामपुर संम्पर्क मार्ग, सुहवल थाना कोल्हूवीर बाबा से भिक्कीचौरा बबाडा संम्पर्क मार्ग,सुहवल शिवाला से हरिश्चंद्रपुर बिक्कीचौरा संम्पर्क मार्ग सुहवल से युवराजपुर संम्पर्क मार्ग ,सुहवल से गौरा पटकनिया संम्पर्क मार्ग,टीबी रोड़ से पकड़ी संम्पर्क मार्ग सहित डेढ़गांवा से टौगा मार्गों को तत्काल बनवाया जाय। पूर्व महामंत्री पप्पू नेता ने कहा हमारी मांगे आम जनमानस से जुड़ी हुई है शासन की अनदेखी जिला प्रशासन को महंगी पड़ेगी। वर्तमान अध्यक्ष अनुज कुमार भारती ने कहा कि जनता कि लड़ाई अब छात्र संघ लडेंगा।बाबर अंसारी ने कहा कि लूट के खेल के कारण पुल को हमे बचाना है। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि हमीद सेतु की लड़ाई आर-पार तक की लड़ी जाएगी। इस मौके पर वर्तमान महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, विकास सिंह,शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, रोहित खरवार,अनुराग यादव, संदीप खरवार,सौरभ श्रीवास्तव, विशाल रावत,मन्नान अंसारी,जमील बाबा, पप्पू कुमार,अफ्ताब आलम, मनीष खरवार सहित अन्य छात्र मौजूद थे।