लखनऊ/ जौनपुर।लखनऊ के समाजवादी गलियारे में ठीहा गाड़े मेरे जासूस बताते हैं कि जौनपुर लोकसभा सीट के लिए अखिलेश ने तीन नामो की पर्ची एक डब्बे में डाल रखी है।पर्ची किसके नाम की निकलेगी यह समय बताएगा , लेकिन इन तीन में एक नाम बाबू सिंह कुशवाहा का है।दूसरा दिग्गज राजपूत नेता के परिवार का और तीसरा नाम है पंकज मिश्रा ।
कौन हैं पंकज मिश्रा
मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सराय काशी गांव निवासी पंकज मिश्रा एक बड़े व्यवसायी हैं।जौनपुर , लखनऊ से लेकर नोयडा और दिल्ली तक उनका कारोबार फैला हुआ है।मालदार और मलाईदार पंकज जौनपुर की सियासत में भविष्य का बड़ा ब्राह्मण चेहरा बनना की योग्यता रखते हैं।पिछले कुछ वर्षों में हॉर्डिंग -पोस्टर की दौड़ में पंकज सभी सपा नेताओं पर भारी पड़े हैं।कई सियासी , सामाजिक और सहित्यिक कार्यक्रमो का आयोजन कर उन्होंने अपनी सामाजिक पकड़ और राजनैतिक समझ का का बेहतर प्रदर्शन किया है।
उच्च शिक्षा प्राप्त पंकज कई ऐसी समाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं जो अनाथों , बुजुर्गों और गरीबों की मदद करती है।पंकज मिश्रा बीते कुछ वर्षों में जौनपुर की सियासत का एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं।ज़िले की ब्राह्मण लाबी का उन्हें समर्थन भी प्राप्त है।पंकज मैदान में आये तो लड़ाई रोचक बना सकते हैं।
(खुर्शीद अनवर खां)