भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह ने आज नोएडा विधानसभा में संत निरंकारी भवन सेक्टर 44, हल्द्वानी, जलपुरा, बिशनपुरा सेक्टर 18 17 16 8 9 10 की झुग्गियों में जाकर जनसंपर्क कर आने वाली 10 फरवरी को कमल के चिन्ह पर बटन दबाकर उनको भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया॥
आज पंकज सिंह ने भाउराव देवरस विद्या मंदिर सेक्टर 12 प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद कर पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नोएडा में जो 20 हजार करोड़ के विकास कार्य कराए गए।
उनके साथ ही डॉ विनय सहस्रबुद्धे भी अथिति के रूप के रहे।
जिसमें एम्यूज़मेंट पार्क फ्लाईओवर अंडरपास फुट ओवर ब्रिज गांव में पक्की सड़कों एवं नालियों का निर्माण सेक्टरों में पार्कों में ओपन जिम का निर्माण पार्क का सौंदर्यीकरण, अनेकों सड़कों का निर्माण बोटैनिकल गार्डन ओखला बर्ड सेंचुरी इत्यादि प्रमुख हैं॥ पंकज सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे नोएडा में प्रचुर मात्रा में विदेशी निवेश आया जो भविष्य में यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा॥ पंकज सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा के विकास का मतलब सिर्फ आर्थिक विकास ही नहीं अपितु सांस्कृतिक विकास उसे भी है इसीलिए आज श्री अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका तो वहीं दूसरी ओर विश्व की सबसे प्राचीन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कॉरिडोर भी बना, उन्होंने कहा यह मोदी जी की नेतृत्व क्षमता ही है कि आज आबू धाबी में भी भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की कुशल नीति एवं दूरदर्शिता का ही फल है कि आज भारत ब्रह्मोस मिसाइल विश्व के अनेक देशों को बेच रहा है जबकि आज से 7:00 8 साल पहले भारत अत्याधुनिक हथियार सिर्फ आयात ही करता था, उन्होंने कहा की ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में होने से समूचे उत्तर प्रदेश को लाभ होगा तथा यहां के युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भारत सबसे बड़ा मोबाइल आयातक देश था परंतु आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कुशल नीतियों के फलस्वरूप भारत सबसे बड़े मोबाइल निर्यातक देशों में प्रमुख है॥ पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा आने वाले समय में अत्याधुनिक सुविधाओं संयुक्त एक अंतरराष्ट्रीय शहर बनेगा जिसमें जेवर एयरपोर्ट का महत्वपूर्ण योगदान होगा॥
आज सोशल मीडिया के ट्वीट प्लेटफार्म पर भी पंकज सिंह छाए रहे आज वॉटर पार्क पूरा दिन टॉप ट्रेंड में नोएडा के पंकज सिंह हैशटैग चमकता रहा॥ नोएडा वासी अपने विधायक पंकज सिंह के समर्थन में पूरे जोर-शोर से ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे, सोशल मीडिया पर निसंदेह भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों से मिलों आगे चल रही है॥
पंकज सिंह ने सेक्टर 18 एवं 27 में जनसंपर्क कर व्यापारी वर्ग से उनको भारी बहुमत से विजयी बनाने का अनुरोध किया॥
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में स्टीकर अभियान के अंतर्गत सभी स्थानों पर स्टिकर लगाकर जनता से आने वाली 10 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध करते दिखे॥ आज पूरा नोएडा चप्पा चप्पा भाजपा के नारों से गुंजायमान हो उठा ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे नोएडा की जनता अपना मन बना चुकी है और आगामी 10 फरवरी को कमल के फूल पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को पुनः विजयी बनाने जा रही है। यह सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी श्री अर्पित मिश्रा जी द्वारा दी गई।