गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि अंडर 23 वर्ग के चयनित खिलाडियों के यो-यो टेस्ट के लिए गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के पवन राय फाइनल ट्रायल के उपरांत यो-यो टेस्ट के लिए चयनित कर लिए गए है। आपको बताते चले कि स्थानीय जनपद गाजीपुर के ग्राम करीमुद्दीन में जन्मे अवध बिहारी राय के सुपुत्र पवन राय का चयन यूपी-टी20 के कानपुर सुपरस्टार टीम में हुआ था | उन्होंने बताया कि पवन राय क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के खिलाड़ी है | उन्होंने बताया कि यदि पवन यो-यो टेस्ट में सफल हो जाते हैं तो उन्हें टीम स्क्वाड के लिए चयन कर लिया जायेगा | इस अवसर पर क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने पवन राय के चयनित किये जाने पर बधाई देते हुए बताया कि अकादमी के वरिष्ठ कोच रंजन सिंह तथा कोच शहंशाह खान के संरक्षण में नित्य प्रतिदिन पंद्रह-पंद्रह मिनट के चार स्लॉट में एक घंटे तक आधुनिक बोलिंग मशीन से अभ्यास करते थे | उन्होंने बताया कि बाए हाथ से बल्लेबाजी करने वाले पवन राय अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक है, जो कि टीम में शुरुआती क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बेहतर प्रदर्शन करते हैं | उन्होंने बताया कि पवन राय के चयनित किये जाने से प्रेरित हो अकादमी के शेष खिलाड़ी भी पूर्ण समर्पित भाव से अनुशासन में रहते हुए अभ्यास कर रहे है | उनके अभ्यास को देखकर लगता है कि आने वाले समय में और भी खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा | कानपुर रवानगी से पूर्व अकादमी के वरिष्ठ कोच रंजन सिंह तथा कोच शहंशाह खान ने पुष्पगुच्छ दे शुभकामनाओं के साथ उनकी विदाई की।
इस अवसर पर संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाडियों के लिए मार्ग प्रशस्त है | इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजीव शुक्ला का विशेष ध्यान है | जो भी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं निःसंदेह उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है | यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाडियों के स्वर्णिम युग की शुरुआत है | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. उमेश चन्द्र राय तथा विनय कुमार सिंह ने पवन राय के चयन किये जाने बधाई दी और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं व समस्त पदाधिकारियों की प्रशंसा की जिसने बिना किसी भेदभाव के ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के प्रति नरम व सकारात्मक रवैया अपनाया है |