Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurत्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक


गाजीपुर 04 मार्च, 2025 (सू0वि0) – होली, नवरात्री, रमजान, एवं ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाईन सभागार मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
          बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आये पीस कमेटी के सदस्यों से थानों में आयोजित की गयी पीस कमेटी के बैठक की फीडबैक की जानकारी क्रमवार सभी लोगों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराये। समस्त पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के अन्तर्गत शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली, नवरात्री रमजान एवं ईद उल फितर त्यौहार मनाये जाने की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक के दौरान दी गयी। सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस जनपद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है फिर भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से किसी भी समस्या को आने नही देगें जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी।
        बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उपस्थित समस्त  उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली, नवरात्री, ईद उल फितर एवं रमजान का त्यौहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी हैं उन्हे लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आने- जाने वाले रास्ते पर ढीले व जर्जर तार को समय से सही करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों व जनपद वासियों को होली, नवरात्री व ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारो मनाये जाने की अपील की।                  
पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारो में पैनी नजर रखते हुए पुलिस बल के जवानों की ड्यिूटी भीड़ भाड़ स्थलों पर लगाया जाय,े जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि पुरानी परम्पराओं के अनुसार समस्त त्यौहारो को मनाएं। होली, नवरात्री,ं रमजान एवं ईद उल फितर का त्यौहार प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 आयुष चौधरी, एसपी सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी, एवं सम्भ्रान्त नागरीक उपस्थित रहे।
…………………………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login