राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दुसरे दिन जागरुकता रैली
गाजीपुर। सप्त दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मंगलवार 16 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना, पी. जी. कॉलेज की तीनों इकाईयों द्वारा चयनित ग्राम (गंगा विशुनपुर, कलवता तथा प्रसादपुर)में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नारो ” जन जन का यह नारा है – बेटी को पढ़ाना है, बेटी को अधिकार दो– बेटे जैसा प्यार दो इत्यादि के साथ भ्रमण किया।
प्रदेश सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2020 को मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत के बाद से ही अनेको कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है के बारे में भी विस्तार से बताया गया।महिलाओं एवम् बालिकाओं की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा यूपीकॉप एप के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर डा सत्येंद्र नाथ सिंह, डा जे के राव ए व म डा हेमंत कुमार सिंह उपस्थित रहे।