लखनऊ ।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस दौरान भी नियमों का पालन करना होगा। दुर्गा पूजा पंडाल खुले क्षेत्र में लगाए जा सकते हैं, जिनमें धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी अनुमति दी गई है। इसमें आयोजन करने वालों को कोविड के सभी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन कराने की सलाह भी दी गई। इसमें मास्क तो अनिवार्य होगा ही, साथ में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी होगा। अगर इसका आयोजन हॉल में कराया जाता है तो की क्षमता के अनुसार मात्र 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में अनलॉक 5.0 के सभी निर्देश 15 अक्टूबर से लागू होंगे। नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं।