गाजियाबाद। प्रसिद्ध कवयित्री गार्गी कौशिक के जन्मदिन पर प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था काव्यलोक के तत्वावधान में सांगवान साइट्स राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता विख्यात और प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कवयित्री काव्य लोक की अध्यक्ष डॉ रमा सिंह ने तथा संचालन डॉ सतीश वर्द्धन ने किया । गोष्ठी के अतिथि वरिष्ठ शायर शिव कुमार बिलग्रामी ,डॉ तारा गुप्ता व राजचैतन्य रहे । गोष्ठी का संयोजन कवयित्री गार्गी कौशिक ने किया। डॉ रमा सिंह,शिवकुमार बिलग्रामी,डॉ तारा गुप्ता ,राज चैतन्य ,राजीव सिंघल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कवि देवेंद्र शर्मा देव ने मधुर कंठ में सरस्वती वंदना की । गोष्ठी में डॉ रमा सिंह ,शिवकुमार बिलग्रामी,डॉ तारा गुप्ता, राज चैतन्य ,राजीव सिंघल,अनिमेष शर्मा ,वंदना कुंअर ,रामवीर आकाश ,बी एल बत्रा अमित्र,,डॉ सतीश वर्द्धन, डॉ राजीव पांडे,तूलिका सेठ, गार्गी कौशिक प्रेम कुमार पाल, ,सुप्रिया सिंह वीणा,हेमंत शर्मा दिल,प्रीति त्रिपाठी,डॉ श्वेता त्यागी,एस जे के रिजवी,सक्षम कौशिक,डॉ संजीव त्यागी,देवेंद्र शर्मा देव,मधु श्रीवास्तव, संगीता चौहान सदफ,अंजना शर्मा,शानू बब्बर ,विक्रांत सिंह आदि बेहतरीन ने काव्य पाठ कर गोष्ठी को सफल बना दिया।
गोष्ठी ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अरुण कौशिक ,सुषमा शर्मा, मोहित कौशिक,देव वशिष्ठ ,मुदित कौशिक आदि उपस्थित रहे।