विधूना/औरैया( विपिन गुप्ता) । तहसील के राजस्व गाँव ढिकियापुर कंचौसी में मानस इन्टर कालेज के पीछे स्वास्थ्य विभाग महिला हैल्थ सेन्टर के सामने कीमती सरकारी भूमि संख्या 431 व 436 के काफी बडे हिस्से पर गाँव के जसवंत व उनके घर के लोगो द्वारा अबैध तरीके से बिक्री कर कब्जा कराई जा रही भूमि पर लेखपाल पवन दीछित ग्राम प्रधान राजू राठौर कंचौसी पुलिस चौकी एस. आई. प्रमोद सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच निर्माण को रोकने के साथ खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि की पैमाइस कर सीमांकन कर भविष्य में दोवारा निर्माण न करने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी है ।रोक से अबैध कब्जा कर रहे लोगो में खलवली मच गई है लेखपाल ने बताया कि उक्त कर्यवाई के सन्दर्भ में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा दिया है।