छत्तीसगढ़ ।
खबर ये कि बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासियों ने 5 किमी सड़क को जगह -जगह गड्ढे खोद दिए. रुकिए आगे सुनिए इन्होंने इसलिए ऐसा किया क्योकि उनके गांवों में सरकारे सुरक्षा बलों के कैम्प स्थापित करना चाहती है. मगर इन ग्रामीणों की मांग है कि पहले स्कूल,आंगनबाड़ी, अस्पताल जैसे सुविधाए तो दीजिए. विकास का मतलब सुरक्षा बलों के कैम्प नही होते है न बंदूकों के बट होते है एक तो सालो से इनके पास विकास की चिड़िया फड़फड़ाया तक नही और अब, जब बारी आई तो कैम्प,बंदूक,बारूद लेकर इन्हें विकास देने पहुंचे है? अब तक नक्सली सड़को को खोद दिया करते थे ये पहली मर्तबा है जब बस्तर के ग्रामीण एकजुट होकर 5 किमी की सड़क को खोद दिए ….
( तमीश्वर सिन्हा )