कंचौसी/औरैया (28जुलाई,2021) विपिन गुप्ता । में कल शाम से लगातार हो रही बारिश से सड़के और घर बने नदी-तालाब, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई हैं। कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित दो तालाब हैं जो एक पूर्व की तरफ है तो एक पक्ष्मिम की तरफ, लोगों के लिए बड़ी मुश्किल साबित होने लगा है। कल शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर आज सुबह तक जारी रही। लगातार हो रही बारिश का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। सबसे ज्यादा परेशानी तो तालाब के पानी से हो रही है। असल में सामान्य दिनों में तालाब की सफाई को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। पिछले साल यहाँ मच्छरों के पनपने से डेंगू ने भयावह रूप दिखाया था। दो दर्जन से ज्यादा लोगों की डेंगू बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस समय रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तालाब की सफाई को लेकर थोड़ी हरकत दिखाई गई थी, लेकिन स्थितियाँ सामान्य होने के बाद सब कुछ वैसा ही हो गया। हल्की बारिश में तालाब लबालब हो गया है। पानी गलियों में भरने लगा है। पानी लोगो के घरों में घुस गया है। मजबूरी में लोगों को गंदे पानी के बीच से ही गुजरना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या दो जिले में कंचौसी कस्बे के होने से एक तरफ नगर पंचायत है तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायत इस वजह से परेशानी का दंश कस्बावासियों को झेलना पड़ता है। रेलवे फाटक के पास पुलिया ध्वस्त होने से पानी का निकास बन्द हो चुका है।इस वजह से लोगों को बारिश के भरे पानी के अंदर से निकलना पड़ रहा है। लोगों के बाजार में आने-जाने में परेशानी और रेलवे कर्मचारी गंदे पानी में घुसकर निकल रहे हैं।
गुरुवार को श्रीनारायण राजपूत,राकेश बाथम,दिनेश तिवारी, सुदर्शन कुशवाहा, बबलू शर्मा, देवेश पालीवाल आदि लोगो ने जिलाधिकारी कानपुर देहात व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात को जल निकासी के लिए शिकायती पत्र भी दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने लोगों से जल निकासी के लिए व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई लोगों को अभी भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं|