गाजीपुर । जनपद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ चौहान द्वारा सक्रिय राजनीति के साथ साथ सभी पदों से इस्तीफा दिये जाने के बाद पार्टी नेता खुल कर बोलने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि सभी ने श्री चौहान को यह जरुर कहा है कि श्री चौहान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर पदों पर रहे हैं। ऐसे में सभी की सहानुभूति इनके साथ है फिर भी इन्हें अपनी बात एक बार पार्टी फोरम में रखना चाहिए था। चूंकि मामला अब केन्द्रीय नेतृत्व के बीच पहुँच गयी है तो नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वह समय के गर्भ में है। मालूम हो कि श्री चौहान पूर्व सांसद,मंत्री(अब राज्यपाल) मनोज सिन्हा के बेहद करीबियों में शुमार हैं। इस सन्दर्भ में पार्टी के वरिष्ठ नेता और डोभी(मछलीशहर) के प्रभारी रिद्दिनाथ पाण्डेय ने जनपद प्रवास के दौरान एक वार्ता में बताया कि श्री चौहान पार्टी जे वरिष्ठ नेता हैं और इन्हें कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं उठानी चाहिए। इनकी वरिष्ठता और ईमानदारी पर कोई सवाल किसी ने नहीं उठाया है। इन्हें अपने फैसले पर दुबारा विचार करना चाहिए।
प्रभुनाथ जी को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए: रिद्दिनाथ पाण्डेय
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES